Whatsapp Payment Kaise Kare

Whatsapp Se Payment Kaise kare

दोस्तों को WhatsApp payment के बारे में आज के समय में कौन नहीं जानता है। WhatsApp का इस्तेमाल बच्चे से लेकर बूढ़ा हर कोई करता है। व्हाट्सएप की प्रसिद्धता कुछ इस प्रकार से हो चुकी है, कि WhatsApp के माध्यम से हर कोई काम किया जाता है। इसीलिए WhatsApp अपने यूजर्स के लिए दिन प्रतिदिन नए नए अपडेट लाता है।

आज के इस Article में हम आपको Whatsapp Se Payment Kaise Kare और WhatsApp Payment से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे। इसलिए इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें।

Whatsapp क्या है? 

Whatsapp पर एक प्रकार का मैसेंजर एप है। जिसके माध्यम से Messaging, Video Calling, Voice Calling कर सकते हैं। WhatsApp की शुरुआत 2009 में हुई थी। 2009 से लेकर अभी तक WhatsApp पर User की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। WhatsApp पर दिन पर दिन User’s की संख्या को बढ़ते देख WhatsApp भी अपने यूजर के लिए नए नए Features Add कर रहा है

 

WhatsApp में सबसे पहले आपको केवल Messaging का Option देखने को मिलता था। लेकिन समय के साथ-साथ WhatsApp अपने Application को Update करता गया। और आज के समय में WhatsApp ने अपना Business WhatsApp Application भी पर Launch कर दिया है। जिसे आप अपने Business के लिए भी Use कर सकते हैं।

Whatsapp Payment क्या है?

दोस्तों WhatsApp ने अपने Users के लिए Payment का Option भी निकाल दिया है। यह Features लगभग 1 साल पहले आ चुका है, और इस फीचर के माध्यम से कोई भी WhatsApp User अपने WhatsApp के माध्यम से किसी को पैसे भेज सकता है, या फिर पैसे प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा WhatsApp Future में और भी कई नए-नए Features लाने वाला है।

Whatsapp Payment कैसे काम करता है

WhatsApp का WhatsApp Pay UPI के माध्यम से काम करता है। यूपीआई एक प्रकार का Unified Payments Interface है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने Bank Account से किसी और के Bank Account में Transaction कर सकता है।

इसके लिए कोई भी Payment Geatway या फिर Wallet की आवश्यकता नहीं होती है। UPI के माध्यम से आप Bank To Bank पैसा भेज सकते हैं। व्हाट्सएप में भी अपने ग्राहकों के लिए UPI के माध्यम से Payment भेजने व प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।

Whatsapp payment सेट अप कैसे करें?

WhatsApp Application के माध्यम से Payment भेजने व प्राप्त करने के लिए सबसे पहले Whatsapp payment Setup करना होता है। WhatsApp Application में Payment Setup करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

 

  • WhatsApp Application में WhatsApp Payment को Enable करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में WhatsApp Application को Open करना होगा।
  • जब हम अपने Mobile में WhatsApp Application को Open कर देते हैं, तो ऊपर की तरफ दिए गए 3 DOT पर Click कर दे।
  • जैसे ही आप उस पर Click करेंगे तो आपको आ पर Payments का Option देखने को मिलेगा, तो आप उस पर Click करें।
  • जैसे ही आप Payment वाले Option पर Click करेंगे, तो आपके सामने एक नई Screen Open हो जाएगी, और वहां पर नीचे की तरफ New Payment का Option देखने को मिलेगा, तो आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप नीचे दिए गए New Payment का Option पर Click करते हैं, तो आपको वहां पर कुछ Trams And Conditions को Accept करने के लिए कहा जाएगा। जैसे ही आप Accept And Continue के Button पर Click करेंगे तो आपके Screen पर सभी बैंकों का नाम आ जाएगा।
  • उसमें से जिस Bank में आपका Account है। आप उसे Select कर दें, और Continue कर दे।
  • Bank Select करने के बाद आप का Mobile Number Verify किया जाएगा, और जब आपका Mobile Number Verify हो जाएगा, तो UPI के माध्यम से WhatsApp Payment में आपका Bank Account लिंक हो जाएगा। 
  • अगर आपका UPI Setup नहीं किया हुआ है, तो उसके लिए आपको UPI Setup का Prosses पूरा Complete करना होगा। अगर आपका UPI Setup पहले से किया हुआ है, तो आपके WhatsApp Payment में आसानी से आपका Bank Account Link हो जाएगा।
  • उसके बाद आप WhatsApp के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को और पैसा भेज सकते हैं, और प्राप्त भी कर सकते हैं।

 

UPI Setup कैसे करें 

UPI एक प्रकार का Unified Payments Interface है जिसके माध्यम से आप Online पैसों की लेनदेन की जाती है। लेकिन Online Money Transfer करने या Receive करने के लिए UPI का Setup करना पड़ता है। UPI Setup करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

 

जब भी आप किसी Payment Geatway Application जैसे PayTM, Google Pay, Phone Pe, Amazon Pay, Bharat Pay, BHIM, या फिर WhatsApp Pay के माध्यम से Bank के द्वारा पैसों को भेजना या प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए UPI का Setup होना अनिवार्य है।

 

अब जान लेते हैं, कि WhatsApp Pay में UPI कहां Setup कैसे करें.

 

  • WhatsApp Pay में UPI का Setup करने के लिए जब आप WhatsApp के Payment Option में जाएंगे, वहां पर आपको नीचे की तरफ New Payment का Option देखने को मिलेगा।
  • जब आप New Payment के Option पर Click करेंगे तो वहां पर सभी बैंकों की List सामने आ जाएगी, तो आप उस Bank को Select कर दें जिसमें आपका Account है।
  • इतना करते ही सबसे पहले आपके Mobile Number को Verify किया जाएगा। Mobile Number Verify होने के बाद उस नंबर पर आपके कितने खाते हैं। वह सब बता दिया जाएगा।
  • इतना करने के बाद जब आप Next करेंगे, तो आपके ATM Card के Last 6 Digit Enter करने को कहा जाएगा। यह करने के बाद आपको आपका ATM Card का Pin Number भी वहां पर डालना होगा।
  • जब आप यह प्रोसेस कंप्लीट कर देते हैं, तो आपको वहां पर UPI का PIN Code Set करना होगा। UPI का PIN Code होने के बाद आपका UPI Setup Complete हो जाता है, और आप उस के माध्यम से पैसों की लेनदेन कर सकते हैं।

Whatsapp Payment के फायदे क्या क्या है

वैसे तो देखा जाए तो Internet पर आपको कई अलग-अलग प्रकार के Application देखने को मिल जाएंगे। जिससे आप पैसों की लेनदेन कर सकते हैं। लेकिन WhatsApp द्वारा निकाले गए WhatsApp Payment की खास बात यह है कि आप WhatsApp Application के माध्यम से ही किसी को पैसे भेज सकते हैं, या प्राप्त कर सकते हैं।

जब आप WhatsApp से किसी को पैसे भेजते हैं, तो आपकी WhatsApp Chat के साथ ही हुआ Transaction दिखाई देगा।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप पेमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। Whatsapp Se Payment Kaise Kare, Whatsapp Payment कैसे काम करता है, Whatsapp payment सेट अप कैसे करें? और भी व्हाट्सएप पेमेंट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं,कि आपको आज का यह आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा।

 

Read more Facebook se paise kaise kamaye 

Read more instagram post boost kaise kare 

Leave a Comment