✓ Internet से Free SMS कैसे भेजे Online Unknown Number से ?
नमस्कार दोस्तों तो आप हम लोग जानेंगे कि Internet से Free SMS कैसे भेजते हैं Online Unknown Number से किसी के Mobile Number पे वैसे दोस्तो अगर बात करे किसी को SMS भेजने की तो यह काफी आसान होता है क्योंकि दोस्तों WhatsApp, Instagram, Facebook में Message की दुनिया को बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया है पर अगर बात करें पुराने मेथड की तो उससे जब भी किसी को Message करना होता था तो लोग अपने अपने Mobile Phone के Message के Option पर जाकर वहां से सिम Company के द्वारा कोई एक SMS करने के लिए 1.5 रूपए काट लिए जाते थे। लेकिन फिर उसके बाद जब Smartphone आ गया और संस्था Internet आ गया तभी से किसी को message करना बिल्कुल Free हो गया और दोस्तों Internet के मदद से आप लोग किसी को भी Message वह भी Free में कर सकते है।
दोस्तों जब भी आप लोग किसी को Normal तरीके से Message Send करते हैं तो उस सामने वाले व्यक्ति को आप लोगों की ID और आप लोगों का Mobile Number भी दिखाई देने लगता है जिससे कि उस व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि उसको किसने Message Send किया है लेकिन दोस्तों आज के इस Digital दुनिया में बहुत सारे तरीके ऐसे भी हैं जिसका उपयोग करके आप लोग किसी को भी Message भेज सकते है और उस सामने वाले व्यक्ति को ये पता भी नहीं चलता है कि उसको यह Message किसने भेजा है
✓ Internet से Free SMS कैसे भेजे ?
दोस्तों यह बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है इसके लिए आप लोगों को अपने laptop या फिर Computer या तो अपने Smartphone में Chrome Browser को Open कर लेना है और फिर वहां पर नीचे बताई गई Website को Open कर लेना है और फिर कुछ में आप लोगों को अपने Gmail ID और Mobile Number को Register करना है और जब कि कुछ Website हमें आप लोग बिना Registration किए भी SMS Send कर सकते हैं
पर दोस्तों हर एक Website का काम करने का तरीका होता है वह एक जैसा नहीं होता है और माना कि यह Free होने के वजह से ही कभी-कभी अच्छे से काम भी नहीं करता है तो ऐसे में आप लोगों को एक-एक करके सभी Website को Try करना है और इनमें Globfone.com यह Website बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं ऐसा माना जाता है इसके लिए आप लोग उनके बताए हुए सारे steps को अच्छे से पढ़े और उसको फॉलो करें।
• दोस्तों आप लोग सबसे पहले तो अपने Smartphone या Computer या फिर Laptop के Browser में जाकर इस Globfone.com Website को ओपन कर लेना है।
• फिर दोस्तो उसके बाद उसके होम पेज पर आप लोगों को Audio Call Video Chat और तो और SMS का भी Option दिखेगा SMS भेजने के लिए आप लोग उस पर Click कर ले ।
• दोस्तो अब तो आप लोगों को Company Country Code को Select कर लेना है जैसे कि India का + 90 है।
• इतना करने के बाद अब आप लोग नीचे आ जाए फिर नीचे आने के बाद जिस भी व्यक्ति को आप लोग संदेश भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति का Mobile Number Type कर ले।
• Number Type करने के बाद अब Next पर Click करने पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप लोगों को उस मैसेज को टाइप करना है जिसे आप Send करना चाहते हैं उस Message को Type करें।
• फिर उसके बाद रीकैप्चर Verify कर ले और Send पर Click कर दें।
• उसके कुछ टाइम बाद ही आप लोगों का SMS पूरी तरह से Send हो जाएगा।
✓ Google से SMS कैसे भेजें ?
काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन लोगों को Google से SMS भेजने के बारे में शायद अभी तक नहीं पता है और वह लोग Google पर Message को Send करने की Trick को सर्च करते हैं । और दोस्तों हम आप लोगों को यह भी बता दें कि ये एक Search Engine होता है जिसमें संदेश को भेजने का कोई भी फीचर उपलब्ध नहीं है लेकिन Google पर Search करने पर आप लोग SMS सेंड करने वाले Website तक आसानी से पहुंच सकते हैं और अभी दोस्तो आप लोगों को मैंने एक ऐसी ही एक Website Globfone.com के बारे में ऊपर बताया था जिससे आप लोग Audio Call और Video Chat और तो और SMS भी भेज सकते हैं।
और दोस्तों अगर किसी वजह से यह Websiteट नहीं काम कर रही है तो आप लोग अपनी संदेश को भेजने के लिए इस Website Afreesms.com का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह Website भी एक Best और बिल्कुल Free Website है। किसको सिर्फ संदेश को ही भेजने के लिए बनाया गया है और इस Website पर भी आप लोगों को Registration करने की कोई भी जरूरत नहीं होती है और इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं इसकी भी जानकारी आप अभी लोगों को दूंगा।
• तो दोस्तों सबसे पहले तो आप लोग अपने Google पे Afreesms.com लिखकर सर्च कर ले और जो पहली Website दिखाई देगी उसको ओपन कर लेना है और ध्यान दे कि उसके टाइटल में India शामिल हो।
• और उसके होम पेज पर जब आप लोग आएंगे तो वहां आपको चार Option देखने को मिलेगा Mobile Number और SMS और Verification Code लिखा होगा।
• तो आप लोग जिसको भी Message Send करना चाहते हैं उस व्यक्ति का Mobile Number यहां पर Type कर ले।
• फिर एक नया पेज खुल के सामने आएगा जिसमें आप लोगों को वह संदेश Type करना है जो कि आप भेजना चाहते हैं और फिर Verification Code लिखें उसके बाद सेंड पर click कर दे।
• दोस्तों कुछ ही Second में आप लोगों का Message पूरी तरह से Send हो जाएगा और उसका Result भी आपके सामने दिखाई देगा।
✓ Unknown Number से Message कैसे भेजें ?
दोस्तों अगर आप लोग चाहते हैं कि आप लोगों का Message बिना किसी Problems के आप लोगों के दोस्तों तक या फिर उस व्यक्ति तक पहुंच जाए जहां आप यह Message Send करना चाहते हैं तो दोस्तों उसके लिए आप लोग way2sms.com side का भी उपयोग कर सकते हो क्योंकि दोस्तों इस Website के service के लाभ उठाने के लिए आप लोगों को सबसे पहले रजिस्टर करना पड़ेगा उसके बाद ही आप लोग इस Service की Free और पेड Service के लाभ उठा सकते हैं।
सबसे पहले तो आप लोग इसका Account बना ले और इसका Account बन जाने के बाद आप लोग दिन में दो Free SMS Send कर सकते हैं अगर आप लोग इसमें कुछ रुपए खर्च करते हैं तो उसके बदले में Unlimited Messages भी Send कर सकते हैं और अगर आप लोगों को कोई मदद चाहिए तो आप लोग इस service के care customer number पर call करके बात कर सकते हैं।
दोस्तों अब आप लोग जान ही गए होंगे कि Internet से Free SMS कैसे भेजा जाता है Online Unknown Number से किसी भी अन्य Mobile Number पे जैसा कि दोस्तों मैंने आप सभी लोगों को बताया है कि इन सभी Website के जरिए आप लोग बिल्कुल Free और paid Message भी भेज सकते हैं और अगर बात करें Free Website globfone.com और afreesms.com का तो इन दोनों में आप लोगों को Registration करने की जरूरत नहीं होती है और इसी कारण ज्यादा Traffic होने के कारण यह कभी-कभी बहुत कम काम करता है और अगर आप लोगों को थोड़ी अच्छी Service चाहिए तो आप लोग way2sms.com का तो यह एक Best Service देता है इस पर भी आप Register कर सकते हैं और इसमें रोजाना Free में आप लोग दो Message Send कर सकते हैं और सामने वाले व्यक्ति को आप लोगों का Number भी दिखाई नहीं देगा।
Conclusion
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगो को मेरा ये आर्टिकल Internet से Free SMS कैसे भेजे Online Unknown Number से ? आपको पसंद आया होगा और दोस्तों आप लोगो को मेरे इस आर्टिकल से बहुत सारी मदद भी मिली होगी। तो दोस्तों अगर आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप लोग इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी Share करना ना भूलें। ताकि उन लोगों को भी इन सभी जानकारी का लाभ मिल सकें। धन्यवाद।।
Read more online paise kaise kamaye