Mobile se Movie ticket booking kaise kaise

Mobile से Movies Ticket कैसे Book करें? पूरी जानकारी

Mobile se Movie ticket booking kaise kaise kare

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको Mobile से Movie Ticket कैसे Book करें? के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तो ये तो आप लोगो को पता ही होगा कि पहले के समय में अगर कोई सिनेमा देखने के लिए सिनेमा हॉल जाता था तो वो लोग लंबी लाइन लगा के Ticket लेते था। लेकिन दोस्तो ये तो वक्त वक्त की बात है लेकिन दोस्तो आज के समय में आप घर पे बैठे ही अपने Mobile से Online Ticket Book आसानी से कर सकते हैं। दोस्तो ये सब आज के Technology के वजह से ही संभव हो पाया है।

तो दोस्तो इसीलिए आज मैं आपको Mobile से Movie Ticket कैसे Book करें के विषय में कुछ जानकारी देने वाला हूं। जिसकी सहायता से आप लोग घर बैठें बहुत ही आसानी से अपने Mobile से ही Movies Ticket Book कर सकते हैं। दोस्तो बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Mobile से Movie Ticket कैसे Book करना है ये नहीं पता होता है और उन लोगों को Ticket Counter पे जाके Ticket निकालना पड़ता है। तो दोस्तो अब आप लोग घर बैठें ही Mobile से Movie Ticket Book कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे!

✓Mobile से Movies Ticket कैसे Book करें?

दोस्तो अगर आप लोगो को Ticket Book करने का थोड़ा भी जानकारी नहीं है तो उसके लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि दोस्तों Mobile से Movie Ticket Book करने के लिए मैंने आपको सारी जानकारी स्टेप बाई स्टेप नीचे बता दिया है जोकि बहुत ही ज्यादा आसान है। लेकिन सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए ये पोस्ट आपको लास्ट तक ध्यान से पढ़ना होगा। उसके बाद ही आप आसानी से Mobile से Movie Ticket Book कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं!

BookMyShow App से Online Movie Ticket Book करें?

दोस्तो BookMyShow App अपने इंडिया की सबसे ज्यादा Popular Movie Ticket Booking Website है और अगर आप लोग Latest Movies हर रोज देखते हैं तो आपने BookMyShow App के बारे में जरूर ही सुना होगा। दोस्तो इस Application की सहायता से आप घर बैठे ही Movie Ticket Booking कर सकते हैं और BookMyShow App को 50 million से भी ज्यादा लोगो ने Download किया है।

दोस्तो आप लोग किसी भी Platform से BookMyShow App को Access कर सकते हो। आपको बता दें कि हर महीने इस Website से 15 million से भी ज्यादा Ticket Booking किए जाते हैं और दोस्तो हर महीने इसके 2 Billion से भी ज्यादा Pageviews आते हैं। तो दोस्तो BookMyShow का Use कैसे करें। चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं!

✓BookMyShow App से Movie Ticket Book कैसे करें?

•दोस्तो सबसे पहले आपको Play Store पे जाके BookMyShow Aap को Download करके उसे Install कर लेना है।
•फिर इसके बाद आपके सामने language Choose करने का Option दिखाई देगा और आपको अपने अनुसार language को Choose कर लेना है। फिर इसके बाद आपको Lets Get Started वाले Icon पे Click कर लेना है।
•फिर इसके बाद आप लोगो के सामने Hollywood Hindi Dubbed Movies और Latest Bollywood के बहुत सारे Movies Show होंगे। दोस्तो ये सारी Movies वो होगा जोकि आपके पास वाले सिनेमा हॉल में रिलीज हुई होगी और आप लोग अपने Favorite Movies के Ticket को यहां से Online Booking कर सकते हो।
•दोस्तो आपको जिस Movie की Ticket चहिए उसी पर Click कर लेना है। फिर इसके बाद आपके सामने Movies के Ticket Book करने का Option आ जायेगा।
•फिर इसके बाद आपको Book Ticket पे Click कर लेना है और इसमें आप लोगो को Cashback Offers भी मिल जाते हैं और इसके अलावा यहां पर आप Movies के Reviews भी देख सकते हो।
•दोस्तो Book Ticket पे Click करने के बाद आपको City Select करने का Option देखने को मिलेगा और आपको अपना City Select कर लेना होगा। दोस्तो ध्यान रहे कि आप लोगो को अपने Location को Enable करके रखना है। क्योंकि दोस्तों इससे आपको ये जानकारी प्राप्त होगी कि आपके पास वाले सिनेमा हॉल में कौन सा Movies Available है और उसका Booking Open है या फिर नहीं है।
•दोस्तो आप अपने Location के According पास के सिनेमा हॉल का Online Ticket Book करना आसान हो जाएगा और उसकी सारी जानकारी आप देख सकोगे। जैसे कि अगर आप 10:30 AM का Ticket Book करना चाहते हो तो उसके लिए आपको समय पर Click कर लेना होगा और फिर इसके बाद आपके सामने Term And Condition का Popup आ जायेगा और आपको उसपे Click कर लेना होगा।
•फिर इसके बाद आपको कितने Ticket चहिए आपसे ये पूछा जायेगा और आपको जितने भी Ticket चहिए उतना Booking कर सकते हो।
•फिर इसके बाद आपके सामने Theater का एक Visually Interface देखने को मिलेगा। इसमें जो भी Sit Book रहेगा उसका Color Grey रहेगा और जिस Sit का Color White रहेगा इसका मतलब ये है कि वो Sit उपलब्ध है और दोस्तो जब आप अपने According Sit को Book करेंगे तो आपका Sit Green Color का हो जायेगा।
•दोस्तो Sit Book करने के बाद आपके सामने Pay का Option आ जायेगा और आपको Pay वाले Button पे Click कर लेना होगा।
•फिर इसके बाद आपको Conform Details का एक Popup देखने को मिलेगा और वहां पर आपको अपना Mobile Number और Email Address भर देना है। क्योंकि जब भी आप लोग Successfully Payment करे तो आपके Mobile Number या फिर आपके Email पे Book किया गया Ticket Send कर दिया जाए।
•दोस्तो सारे Details को भरने के बाद आपको Done वाले Option पे Click कर लेना है।
•फिर इसके बाद आपके सामने Payment का Option दिखाई देगा और Payment करने के लिए आप UPI, Net Banking और Debit Card जैसे Online Gateway का Use कर सकते हैं।

Online Movie Ticket Book करने के बाद क्या करें?

दोस्तो Successfully Payment करने के बाद आपका Sit Book हो जायेगा और आपका Ticket Number आपके Mobile और Email पे Send हो जायेगा। दोस्तो इसके बाद आपको यहां पे एक Barcode मिलेगा और आपको उसका Screen short निकाल लेना है ताकि आप लोग जब भी Movies देखने जाओ तो सिनेमा हॉल के अंदर Entry करने के लिए आपको वो Barcode दिखाना होगा और इसके अलावा आप Ticket Number या फिर Email को भी दिखाके Entry कर सकते हो।

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगो को मेरा ये पोस्ट Mobile से Movies Ticket कैसे Book करें? पूरी जानकारी | आपको जरूर पसंद आया होगा और आप लोगो को मेरे इस पोस्ट से बहुत सारी मदद भी मिली होगी। दोस्तों अगर आप लोगो को मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना ना भूलें ताकि उन लोगों को भी इन सभी जानकारी का लाभ मिल सकें। धन्यवाद!

Read more tamilyogi