Instagram Reels क्या है? कैसे इस्तेमाल करें
जैसा कि आप सब लोग जानते होंगे की India में कुछ ही दिनों पहले 59 चाइनीज एप्स को इंडिया में banned कर कर दिया था। इसका कारण आपको पता ही होगा अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता देते हैं । चाइनीज ऐप यूजर के डाटा को चाइना के government को transfer करती थी। इसलिए चाइनीज ऐप को आपको इंडिया में banned कर दिया गया। उन एप्स की List में Tiktok भी सम्मिलित था।
टिक टॉक Banned होने के बाद इंडिया में बहुत सारी एप्लीकेशन लॉन्च हो गई जिनमें शॉर्ट वीडियो शेयरिंग का फीचर जोड़ दिया गया। Instagram भी उन एप्लीकेशन में से एक एप्लीकेशन है जिसमें Short Video शेयरिंग का फीचर लॉन्च कर दिया गया इसे “Instagram Reals” नाम दिया गया।
जैसा की आप लोगों को पता होगा कि वह सारे लोग Tiktok पर अपना YouTube account और Instagram account को लिंक करके अपने Tiktok के Followers को Tik tok से YouTube account और Instagram account पर भेजे थे जिससे उनका YouTube Chennel और Instagram दोनों के followers Grow करते थे।
Instagram Reels की सहायता से अब किसी को भी Content Creator को यह नहीं बोलना पड़ेगा कि एल Instagram पर जाकर हमें Support करें। इसके अलावा आप Instagram reels की मदद से आप अपने YouTube Account या किसी अन्य दूसरे अकाउंट को बिल्कुल आसान तरीके ( Link in Bio ) से promote कर सकते हैं।
Instagram Reels कैसे इस्तेमाल करें ?
Instagram reels को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से कोई app डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है। यह फीचर आपके Instagram Account मैं ही उपलब्ध है जिसका आप इस्तेमाल करके Instagram Account पर Short Videos बना सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने Instagram Account में जहां से Story अपलोड करते हैं वहां पर आपको चले जाना है और पर आपको Story के साइड में Instagram reels का opction देखने को मिल जायेगा।
Instagram reels सहायता से आप 15 सेकंड तक का शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और उसे अपलोड भी कर सकते हैं। Instagram reels में वीडियो लाने के लिए आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। Instagram reels मैं आप किसी भी फिल्म की ऑडियो यूज करने का ऑप्शन मिल जाता है। जिस का यूज करके आप Lip-sync जैसे Videos भी बना सकते हैं।
Instagram Reels All Feture :-
Instagram Reels मैं आपको कई सारे अच्छे-अच्छे Feture देखने को मिल जाएंगे जो आपको टिक टॉक में देखने को मिलते थे।
1. आप Instagram Reels के माध्यम से आप 15 सेकंड तक के Short वीडियो बनाकर Upload सकते हैं
2. इसके माध्यम से आप अपने वीडियो में Extra Effect जैसे Filter डाल सकते हैं और इसके साथ ही आप अपनी वीडियो में किसी भी फिल्म का audio sound लगा सकते हैं।
3 आप Instagram Reels की सहायता किसी भी Creator के वीडियो को आपने स्मार्टफोन में आसानी से सेव कर सकते हैं।
4. Instagram Reels मैं आप किसी creator के ऑडियो को यूज कर सकते हैं जिस प्रकार आप Tiktok में करते थे।
5. Instagram reels सहायता से आप अपने Videos को slow motion और fast forward भी कर सकते हैं।
6. Instagram reels की सहायता से आपके सारे Short videos के वायरल होने के Chance ज्यादा होते हैं जिसके कारण आपका Instagram account पर बहुत ज्यादा संख्या में आपके followers भी बढ़ेंगे तथा Instagram reels की सहायता से आप अपने Instagram account बहुत कम समय में grow कर सकते हैं।
Conclusion :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम reel के बारे में बताया कि इंस्टाग्राम Reel क्या है Instagram reel का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इंस्टाग्राम रियल के क्या क्या फीचर है इत्यादि ।।
Read more >Paytm business app kya hai
Read more >Top 5 best Android app