Google Web stories kya hai ? Google Web stories se paise kaise kamaye

Google Web stories kya hai ? Google Web stories se paise kaise kamaye

Google web stories se paise kaise kamaye

आज हम आपके सामने बात करने जा रहे हैं, Google web stories के बारे में, जो इस समय बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। अगर देखा जाए तो लगभग सभी ब्लॉगर Google web stories पर ही काम कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देगी गूगल वेब स्टोरी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जिसके जरिए वेबसाइट की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है, परंतु यह और भी कई अन्य काम करती है। क्या आप जानते हैं, कि इसके जरिए पैसे भी कमाए जाते हैं, अगर नहीं तो आइए हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देते हैं, कि आप गूगल वेब स्टोरी के जरिए किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं और यह आखिरकार होती क्या है, पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

गूगल वेब स्टोरी क्या है?

अगर आपको आसान भाषा में बताएं तो यह एक विजुअल स्टोरी टेलिंग फॉर्मेट है, जो गूगल को सर्च रिजल्ट में यूजर को दिखाई देता है, जब इस पर क्लिक किया जाता है, तो स्टोरी उनकी स्क्रीन पर फुल फॉर्मेट में आ जाती है और इसको यूजर्स आराम से देख सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं।

Online job click here

गूगल आए दिन नए-नए फ़ीचर लेकर आता है, जिसके जरिए लोगों को बहुत ही अधिक फायदा मिलता है। इस बार गूगल ने भी इंस्टाग्राम की तरह अपनी गूगल वेब स्टोरी को लॉन्च किया है, इसकी न्यूज़ 6 नवंबर 2021 को जो story. google पर शेयर किया गया था।

जी हां, अब आप इस पर भी यूट्यूब की तरह, इंस्टाग्राम की तरह, स्टोरी देख पाएंगे, अब गूगल भी अपनी स्टोरी को आराम से दिखा पाएगा, यह स्टोरी आप गूगल एंड्राइड और आईओएस पर ही देख सकते हैं। सबसे पहले इसकी शुरुआत गूगल ने यूएस ब्राज़ील और इंडिया से ही की है, क्योंकि यह एक बड़ी कंट्री है इसीलिए इसमें सबसे ज्यादा सर्च देखने को मिलते हैं।

Google web stories use kaise banaye

अब हम आपको यह बताते हैं, कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसके लिए हम आपको बता दें कि AMP इस का फुल फॉर्म accelerated mobile page है, जो गूगल वेब स्टोरी का एक नया रूप है, तकरीबन 2 साल पहले स्टोरी ऑफ द वेब के नाम से इस फीचर को लांच किया गया था।

हालांकि उस समय यह इतना खास काम नहीं कर पाया था, परंतु अगर आज की तारीख में देखा जाए तो इसके फीचर्स देखने के बाद आप खुद को भी नहीं रोक पाएंगे, हालांकि सबसे अच्छी बात तो यह है, कि ब्लॉगर के लिए अब इसको वर्डप्रेस wordpress plugin के द्वारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

यह स्टोरी कहां पर देख सकते हैं

अगर आप भी वेब स्टोरी बनाकर गूगल पर देखना चाहते हैं, तो यह आप गूगल इमेजेस, गूगल ऐप, और गूगल डिस्कवर इत्यादि के जरिए आराम से देख सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी को वर्डप्रेस प्लगइन से कैसे बना सकते है

अगर आप अभी गूगल वेब स्टोरी का वर्डप्रेस प्लगइन बेटा बनाना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्डप्रेस प्लगइन बेटा वर्जन में है हालांकि अभी इस में इतने सारे फीचर्स नहीं आए हैं।

इसीलिए इस plug-in का कोई ना कोई bug भी हो सकता है, पर फिर भी यह आपके लिए गूगल वेब स्टोरी का अनुभव कराने के लिए और उसके साथ अपने आप को अच्छे से डालने के लिए यह plug-in बहुत ही अच्छा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह लॉगइन बेटा वर्जन में है तो इसीलिए यह wordpress.org पर अवेलेबल नहीं है, इसीलिए अगर आप इस plug-in को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए github के जरिए इसको डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी के फायदे

क्या आप जानते हैं गूगल का हर एक प्रोडक्ट बहुत ही फायदेमंद होता है, जी हां, इसी तरह से गूगल वेब स्टोरी के फायदे भी अलग-अलग हैं, आइए आपको इन सभी के बारे में जानकारी देते हैं।

Online job click here

  • फ़ास्ट लोडिंग ( Fast loading )

स्टोरी हमेशा फ़ास्ट कंटेंट होता है, क्योंकि इसे पोस्ट करके इसके बाद इसे शेयर किया जाता है, जिसके जरिए यह ज्यादा से ज्यादा यूजर तक पहुंचती है, और यूजर का अटेंशन अपनी ओर खींचती है जिसके जरिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाए।

 

  • एनालिटिक्स टूल्स ( एनालिटिक्स tools )

इसके जरिए आप गूगल से एनालिटिक्स ट्रैक पर पाएंगे, और आपके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

 

  • शेयर कंटेंट ( Share content )

गूगल वेब स्टोरी एक शॉट कंटेंट होता है, जो visually इमेज या वीडियो में ही होता है, जिसे आराम से शेयर किया जा सकता है।

 

  • फ़ास्ट कंटेंट प्रोड्यूस ( Fast contents produce)

इसमें आप जो भी कंटेंट लिखते हैं, वर्डप्रेस पर 1000 वॉड्स में उसी को यहाँ पर 10 वर्ड्स में लिख कर फ़ास्ट पोस्ट किया जाता है, और यूजर आपके कंटेंट की head लाइन पढ़ कर आपके ब्लॉग पर आ जायेगा और उस स्टोरी को शेयर भी किया जाता है।

गूगल वेब स्टोरी पर वीडियो कैसे लगाते है

अगर आप गूगल वेब स्टोरी पर वीडियो शेयर करना चाहते हैं, तो इसके लिए जैसे आप यूट्यूब में शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं, या इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हैं वैसे ही यहां पर भी आप शॉर्ट वीडियो को अपलोड कर सकते हैं परंतु इसके लिए कुछ शर्ते जारी की गई हैं जैसे कि-

 

  • वीडियो length

इस पर वीडियो अपलोड करने के लिए जो भी आप वीडियो बनाओगे, उसकी लेंथ 15 सेकंड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे बड़ी वीडियो अपलोड नहीं होती है।

 

  • Fram वीडियो

इसका मतलब होता है कि वीडियो बनाने से पहले जरूर चेक कर ले, की वीडियो पोट्रेट fram मैं बना है या नहीं क्योंकि शॉर्ट स्टोरी वीडियो के लिए यह बेस्ट पोट्रेट होता है, इसीलिए लैंडस्केप में आपका वीडियो शॉर्ट स्टोरी में नहीं दिखेगा।

 

  • सबटाइटल्स

वीडियो अपलोड करने के लिए आपकी हर वीडियो में सबटाइटल मतलब की कैप्शन होना बहुत ही आवश्यक है, इसके जरिए यूजर उसे पढ़ सकते हैं पब्लिक प्लेस में वीडियो को प्ले करने के लिए कैप्शन देना पड़ता है।

 

  • टैक्स लिमिट

इसके लिए गूगल में आपके पास 200 करैक्टर की ही लिमिट होती है, जिसमें 24 साइज का मिनिमम font-size दिया जाता है।

गूगल वेब स्टोरी पर पैसे कैसे कमाते है

जी हां, आप गूगल वेब स्टोरी के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं इसके लिए बहुत सारे तरीके जारी किए गए हैं जैसे कि-

 

  • गूगल मोनेटाइजेशन ( Google monetization)

इस पर हम अपने स्टोरी को गूगल स्टोरी ऐड के जरिए मोनेटाइज कर सकते हैं, जिस तरह से ब्लॉग को मोनेटाइज ( monetize)किया जाता है।

 

  • Amazon afflimate लिंक

इसमें हम ऐमेज़ॉन के लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं, इसमें अमेजॉन एसोसिएट प्रोग्राम के तहत पैसे कमाए जाते हैं।

 

  • कंटेंट प्रमोशन

हम अपने कंटेंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको ट्रैफिक ज्यादा मिलता है तो इसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।

 

  • कोर्स की मदद से पैसे कमाना

आजकल बहुत सारे कोर्स ऐसे होते हैं, जो ऑनलाइन चलते हैं इसीलिए ऑनलाइन अपने कोर्स को बेचकर बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिसने अपना कोई कोर्स बनाया है और आप उस पर ज्यादा कमाई नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे में आप गूगल वेब स्टोरी की मदद के जरिए अपने कोर्स को बेच सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

क्या गूगल वेब स्टोरी का इस्तेमाल वर्डप्रेस पर ही किया जाता है

अभी गूगल के जरिए गूगल वेब स्टोरी का वर्डप्रेस plugin के जरिए बेटा वर्जन ही जारी किया गया है, जो सिर्फ अभी वर्डप्रेस के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है, इसीलिए अगर आप इसका इस्तेमाल और अन्य प्लेटफार्म पर करना चाहते हैं, तो यह भी वहां पर उपलब्ध नहीं है। जब गूगल वेब स्टोरी का रियल वर्जन जारी होगा, तब वह अन्य प्लेटफार्म पर इसके लिए कोई ना कोई हल जरूर निकल जाएगा हालांकि, आपको इसके लिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि गूगल ने वर्डप्रेस यूजर को भी पूरे फीचर्स की एक्सेस नहीं दिया है और ओरिजिनल वर्जन जारी होने के बाद ही यह सभी प्रकार के फीचर्स दिए जाएंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको इस बात की जानकारी दी है, कि आप गूगल वेब स्टोरी के जरिए पैसे कैसे कमा सकते हैं, और यह क्या होती है, आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Moj app se paise kaise kamaye

Facebook reels se paise kaise kamaye